हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, लेकिन यही फैसला उनकी टीम के लिए भारी पड़ गया। लखनऊ ने बोर्ड पर 200+ रन ठोक दिए।

Fill in some text

Tमिचेल मार्श (60 रन, 31 गेंद) और आइडन मार्कराम (53 रन) की पारी ने लखनऊ को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मिडिल ऑर्डर ने ताबड़तोड़ रन बटोरे।

हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 5 विकेट लेकर गेंद से शानदार वापसी की, लेकिन अंत में जीत से दूर रह गए।

- सूर्यकुमार यादव (67 रन) और नमन धीर (46 रन) ने मिलकर मैच का पूरा रुख बदल दिया। एक समय ऐसा लगा कि मुंबई जीत की ओर है। – 

मुंबई के फैंस को उम्मीद थी ताबड़तोड़ हिट्स की, लेकिन तिलक की धीमी बैटिंग ने मैच निकाल दिया हाथ से।

4 ओवर में सिर्फ 21 रन और 1 बड़ा विकेट – डेथ ओवर्स में टाइट बॉलिंग ने जीता सबका दिल।